केजरीवाल के ख़िलाफ़ हरियाणा में दर्ज हुई FIR

AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा में एफआईआर दर्ज की गई और ये सब हुआ दिल्ली चुनावों से यह ठीक एक दिन पहले।यह मुकदमा शाहबाद पुलिस थाने में दर्ज किया गया है. दरअसल केजरीवाल ने हरियाणा पर यमुना के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था.

बता दें कि 27 जनवरी को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की तरफ से दिल्ली को उपलब्ध कराए जा रहे पानी की खराब गुणवत्ता का मुद्दा उठाया था. केजरीवाल ने कहा था,’लोगों को पानी से वंचित करना, इससे बड़ा पाप कुछ भी नहीं है. भाजपा अपनी गंदी राजनीति से दिल्ली की जनता को प्यासा छोड़ना चाह रही है. वे हरियाणा से भेजे जा रहे पानी में जहर मिला रहे हैं

एडवोकेट जगमोहन मनचंदा नाम के शख्स ने यह FIR दर्ज करवाई है. जगमोहन मनचंदा ने इस बयान को दलगत राजनीति बताते हुए अदालत में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत की थी जिसके बाद केजरीवाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 192, 196(1), 197(1), 248(a), 299 के तहत केस दर्ज किया गया है.